बेगुसराय, फरवरी 14 -- मंझौल, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयास से शुक्रवार को हसनपुर चीनी मिल के जीएम ने मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित खैरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझौल पंचायत-01 वार्ड नं. 01 में पहुँचकर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हेतु स्थानीय लोगों व शिक्षकों से रायशुमारी की। जीएम रविंद्र तिवारी ने कहा कि बेगूसराय जिले के किसान हमारी चीनी मिल से सालोंभर जुड़े रहते हैं। विद्यार्थी परिषद की पहल के माध्यम से खैरा स्कूल पहुंचकर यहां की पठन-पाठन एवं विधि व्यवस्था देखकर मुझे एहसास हुआ कि शैक्षणिक विकास में हसनपुर चीनी मिल परिवार को इस विद्यालय को गोद लेकर यहां की जटिल समस्याओं के निदान हेतु जल्द प्रयास करना चाहिए। इस स्कूल में किसान, मजदूर एवं महादलित परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। इसके लिए हम समर्पित भाव से इस स्कूल से जुड़े...