देवघर, सितम्बर 13 -- सोनारायठाढ़ी प्रतिनिधि स्थानीय प्लस टू विद्यालय परिसर में शुक्रवार को अभिभावक व स्कूली बच्चों के संग शिक्षकों ने बैठक रखी। अध्यक्षता प्रभारी संजय कुमार कुशवाहा ने की। बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों से पठन-पाठन को लेकर चर्चा की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय उपस्थित थे। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह विद्यालय उनके पिता पूर्व मुखिया नीलकंठ राय की देन है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को आगे बढ़ाने में वे हमेशा तत्पर रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण काफ़ी अच्छा है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, शिक्षक अमित भारती, सुजीत कुमार दुबे, शिव शरण मांझी, उद्देश्वर मांझी, नेहा भारती, अरुण कुमार यादव, कुंदन कुमार, मुकुंद राय, संतोष, रवि, र...