सीतापुर, अगस्त 21 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास खंड बिसवां के राजकीय इंटर कॉलेज जनुवा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति(एसएमडीसी) के दूसरे चरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को बिसवां तहसील के नोडल अधिकारी विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय इंटर कॉलेज जनुवा के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर मुख्य अतिथि विशाल पांडेय ने विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की सराहना की गई और इसकी उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। बताया विद्यालय की प्रबंधन समिति की यह जिम्मेदारी है कि वह विद्यालय के परिवेश को आकर्षक और पढ़ाई के लिए रुचिकर बनाने के लिए सदैव तत्पर रहें। प्रधानाचार्य ने बताया कि शासन द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जा...