पाकुड़, अप्रैल 21 -- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को डा. अंजनी कुमार भगत ने प्रखंड के अमृतपुर एवं दुबराजपुर विद्यालय के 57 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। साथ ही दवाई का भी वितरण किया गया। इस संबंध में डा. अंजनी कुमार भगत ने बताया कि शुन्य से 15 वर्ष के बच्चों के जन्म के समय से रोग, दोष, एनीमिया एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही संबंधित बच्चों के बीच आवश्यक दवा भी वितरण किया गया। मौके पर एएनएम उषा बेला मुर्मू के अलावे दोनों ही विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...