टिहरी, मई 1 -- श्री बद्री बिष्ट भागीरथी विद्या सरोवर जगधार पौड़ीखाल के 19वें स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्रों ने विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शित किए। बोर्ड परीक्षा और विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। गुरूवार को बीवीएस स्कूल जगधार के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शिक्षाविद् असीम उनियाल और गौतम बिष्ट ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में बीवीएस स्कूल गुणवत्तापरक और तकनीकी शिक्षा दे रहा है। बोर्ड परीक्षा में इस स्कूल के परीक्षार्थियों का लंबे समय से दबदबा रहा है। जिसके लिए स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लग्न शामिल है। स्कूल के प्रबंधक जोत सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य...