गिरडीह, जून 18 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ मुख्य बाजार में स्थित मध्य विद्यालय मानसून की पहली बारिश में ही टापू बन गया है। नतीजतन विद्यालय जाने वाले छात्र - छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, जमुआ मध्य विद्यालय का मुख्य गेट हनुमान मंदिर रोड में है, जबकि पीछे का हिस्सा जमुआ मुख्य बाजार में है। विद्यालय जाने का मुख्य रास्ता हनुमान मंदिर रोड होकर ही जाता है। हनुमान मंदिर रोड फ़िलवक्त जल जमाव की जद में है, लिहाजा विद्यालय जाने वाले छात्र - छात्राओं को विद्यालय जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। स्थानीय अभिभावकों ने जिला प्रशासन से इस विकट समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। ताकि बरसात में बच्चे आसानी से विद्यालय जाकर पठन पाठन का कार्य कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...