मोतिहारी, अप्रैल 17 -- मधुबन,निज संवाददाता। राजकीय मध्य वद्यिालय कन्या का संविलयन उच्च वद्यिालय मधुबन में करने पर गुरूवार को अभिभावकों व ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। अशोक राम,अनिल शर्मा,मुबारी साह,शिव शर्मा,नर्मिला देवी,उषा देवी,चंपा देवी,गुलाबी देवी,किशोरी देवी,शंकर राम,संतोष राम आदि ग्रामीणों व अभिावकों का कहना है कि दूरी का बिना भौतिक सत्यापन किए पीएम श्री वद्यिालय के तहत चयनित उच्च वद्यिालय में मध्य वद्यिालय कन्या का संविलयन कर दिया गया है। इससे बच्चों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। घर से स्कूल की दूरी बढ़ने के साथ बच्चों को एनएच से गुजरने की परेशानी की मार झेलनी पड़ेगी। बताया कि पत्र के माध्यम से डीएम,डीईओ सहित अन्य अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। बताया कि सरकार की अधिसूचना के अनुसार सबसे नजदीक के...