बहराइच, जुलाई 2 -- बहराइच, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के विलय के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चरण बद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है। प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन, एक्स पर जागरूकता अभियान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया है। जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक ने बताया कि पेयरिंग के नाम पर प्रदेश के हजारों विद्यालय को बंद किया जा रहा। प्रदेश के 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक को सरप्लस घोषित करके प्रधानाध्यापक के पद को समाप्त कर दिया गया है। इसके पहले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक को मर्ज करके शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के हजारों पद समाप्त किए जा चुके हैं। जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ...