बोकारो, अप्रैल 30 -- भंडारीदह। बीआरएल डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह में सत्र 2025-26 के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने हेतु विद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों को विद्यालय प्राचार्य आरके सिंह ने पद पट्टिका प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विद्यालय के चयनित छात्र प्रतिनिधियों में प्रधान छात्र कुणाल कुमार, प्रधान छात्रा समीक्षा सिंह, शैक्षणिक कप्तान आशीष कुमार साहिबा परवीन, सांस्कृतिक कप्तान आलोक रंजन और आकांक्षा कुमारी, क्रीड़ा कप्तान टेकलाल कुमार महतो और अन्नू राय, इंग्लिश स्पोकन कप्तान आनंद कुमार और अशिता आइंद, अनुशासनिक कप्तान मो अफरोज अहमद और किरण प्रभा को मनोनीत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...