औरंगाबाद, अगस्त 11 -- राजकीय मध्य विद्यालय, हैदरचक में सोमवार को आए नए शिक्षकों के सम्मान एवं स्थानांतरित होकर जा रहे शिक्षकों को लेकर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशीष सिंह ने दीप जला कर एवं मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की। नए शिक्षक संजीत कुमार, राकेश कुमार, संदीप कुमार मिश्रा एवं कौशल कुमार का स्वागत बाल संसद के सदस्यों ने माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर किया। विदाई समारोह में वीरेंद्र पटेल एवं तनवीर अली को प्रभारी प्रधानाध्यापक ने माला, अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नए शिक्षक संजीत कुमार और संदीप मिश्रा ने कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय हैदरचक में खुशी और गर्व की अनुभूति हो रही है। यह विद्यालय केवल शिक्षा का मंदिर ही नहीं, ...