बेगुसराय, सितम्बर 9 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मोहनपुर मध्य विद्यालय की पूर्व छात्रा व वर्तमान में अनुवादक अधिकारी स्मृति कुमारी ने अपने प्रथम वेतन में से 50 हजार रुपये की राशि विद्यालय के विकास के लिए देकर समाज में एक मिशाल पेश की है। वह मोहनपुर गांव निवासी संतोष सिंह की पुत्री है। स्मृति के पिता ने 50 हजार रुपये का चेक विद्यालय के एचएम विनय कुमार को सौंपा। एचएम ने बताया कि चेक को विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में जमा करा दिया गया है। एचएम विनय कुमार ने बताया कि स्मृति कुमारी वर्ग प्रथम से अष्टम तक की पढ़ाई राजकीयकृत मध्य विद्यालय, मोहनपुर से की। वर्ष 2012 में अष्टम वर्ग की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ राष्ट्रीय आय- सह- मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2012 में भी सफलता प्राप्त की। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक, जेएनयू नई दि...