मुरादाबाद, फरवरी 17 -- रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ के वार्षिक उत्सव में मेधावी छात्राओं के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर अतीत समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। रामसरन लाल इंटर कॉलेज, पसियापुरा पदार्थ में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र छात्राओं को विदाई देने के साथ ही सम्मानित भी किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर सामाजिक हस्तियों को सम्मानित किया गया। दलित समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर वाल्मीकि समाज के चौधरी मुकेश चौधरी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी चैतन्य पाठक ने मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर वह वाही लूटी और समा बांध दिया। इस द...