जौनपुर, अप्रैल 24 -- जौनपुर। मड़ियाहूं ब्लाक के सुदनीपुर कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को स्कूल चलो अभियान, नामांकन मेला, विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बीईओ उदयभान कुशवाहा और पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. अतुल प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विज्ञान आविष्कार परीक्षा में उत्तीर्ण कक्षा आठ की छात्रा सुशांत गुप्ता एवं प्रियांशी यादव को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री एवं प्रधानाध्यापक शिवकुमार सरोज ने स्वागत भाषण कर अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नव प्रवेशित बच्चों में पुस्तक वितरित किय...