मऊ, मार्च 7 -- मधुबन। कंपोजिट विद्यालय दुबारी-1 में शारदा संगोष्ठी एवं विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने लोकगीत, नृत्य, देश भक्ति गीत, होली गीत जैसे कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी फतेहपुर मंडाव श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। सभी कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहे। संचालन कन्हैयालाल यादव ने किया। इस अवसर पर संजय सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक बालमुकुंद पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश, प्रीति यादव, प्रतिभा गुप्ता, ज्योति मौर्या सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...