बुलंदशहर, जून 25 -- चार करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कस्तूरबा विद्यालय के डाले जा रहे लेन्टर में तकनीकि खामी पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। क्षेत्र के गांव रोरा में प्रदेश सरकार द्वारा चार करोड रुपए की लागत से उच्च स्तरीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में विद्यालय की दीवार खड़ी होने के बाद लेंटर डालने की प्रक्रिया की जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लेंटर डाले जाने के दौरान विभागीय अधिकारी की मौजूदगी का निर्देश दिया गया था। किंतु कोई भी अधिकारी मौजूद न होने पर क्षत्रिय महासभा के मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने नाराजगी प्रकट करते हुए लेंटर की गुणवत्ता में मानकों के अनुरूप कार्य करने की मांग की है। अधिशासी अभियंता विनीत चौधरी द्वारा दो जेई, एसडीओ योगराज गौतम के नेतृत्व में जेई दिनेश पा...