कानपुर, नवम्बर 17 -- तिलक नगर स्थित अविनाश ज्ञान नीड गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल में जाने वाली छात्राओं को अपने विद्यालय गेट तक पहुंचने के लिए 300 मीटर की दूरी गंदगी और सीवर जलभराव के बीच होकर पूरी करनी पड़ती है। यहां मृत जानवर तक पड़े हैं। शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूरन सोमवार को प्रधानाचार्या ने छात्राओं के साथ विरोध जताया। अविनाश ज्ञान नीड में कक्षा 06 से लेकर 12 तक की 200 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं। पार्वती बांग्ला रोड से विद्यालय के लिए एक संकरा मार्ग जाता है जिसे कूड़ाघर बना दिया गया है। मुख्य मार्ग से विद्यालय तक की दूरी 300 मीटर है। नगर निगम के कर्मचारी व आसपास रहने वाले यहां कूड़ा डालते हैं जो उठाया नहीं जाता है। इस संकरे रास्ते पर अब लोग मरे जानवर डालने लगे हैं। कई छात्राएं क्षत-विक्षत जानवरों को देखकर वि...