अररिया, मई 25 -- भरगामा, निज संवाददाता। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही झमाझम बारिश से उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर हाट में जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। जलजमाव के कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । बताया जा रहा है कि विद्यालय परिसर और मुख्य प्रवेश द्वार के सामने घुटना भर पानी जमा हो गया है । कई दिनों से गंदे पानी का जमाव हो जाने से न सिर्फ छात्र-छात्राओं को बल्कि शिक्षक -शिक्षिकाओं को भी स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगभग तीन चार दिनों से पानी जमा रहने के कारण बदबू और गंदगी का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रघुनाथपुर मवेशी हाट पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से पूरे हाट के पानी का निकास मार्ग विद्यालय के सामने से ही होकर है।...