भभुआ, नवम्बर 18 -- गंदा पानी बहने से बढ़ रही है दुर्गंध, छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को है खतरा बोले नाराज अभिभावक, स्कूल के आसपास स्वच्छता का ध्यान दे प्रशासन (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के उदासी देवी प्लस टू स्कूल के मुख्य द्वार के पास ही कचरा फेंका जा रहा है। कंटीली झाड़ियां भी उग आई हैं। इससे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी हो रही है। इस कारण विद्यालय का प्रवेश मार्ग न केवल अनाकर्षक दिख रहा है, बल्कि छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा साबित हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के घरों से निकलने वाला गंदा पानी स्कूल की बाहरी दीवार को छूते हुए बहता है। उनका कहना था कि स्कूल की खिड़कियों के बिल्कुल नीचे स्थित इस गंदगी से लगातार दुर्गंध उठती है। जब बच्चे कक्षा की खिड़कियां खोलते हैं तब उन्हें कचरा, गंद...