चतरा, जुलाई 24 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड सभागार में बुधवार को शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय स्टेयरिंग सह मोनेटरिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने किया। बैठक में विद्यालय से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।विद्यालय के बच्चों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने व रसोईया,संयोजिका का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा गया।जबकि विद्यालय संचालन के साथ-साथ खर्च किया गया विद्यालय विकास मद की राशि पर चर्चा हुआ। रसोईया को विद्यालय एप्रोन पहनकर आने को कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाशपति पातर,पीएमश्री मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडेय,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष यदुनंदन पांडेय, सलगा के अशोक कुमार दांगी,आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका मंजू कु...