मुजफ्फरपुर, जून 9 -- पारू। गांधी स्वराज आश्रम (ट्रस्ट) कमलपुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रानू नीलम शंकर ने सोमवार को एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी से मुलाकात की। उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलपुरा के भवन निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा। बताया कि यह विद्यालय प्लस टू हो गया है। बावजूद भवन नहीं है। 2022 में भवन निर्माण के लिए स्टीमेट भी बना था। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज 10 एकड़ जमीन दान में दिए थे, जिसमें हाईस्कूल, मिडिल स्कूल, गांधी आश्रम और बाबा भोलेनाथ का मंदिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...