हरिद्वार, नवम्बर 25 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक मदन कौशिक ने हाईस्कूल के पांच विद्यार्थियों और इंटर स्कूल की एक छात्रा को नगद पुरस्कार और स्मृति चिह्न प्रदान किया। मंगलवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में साहिल मौर्य को बोर्ड की मेरिट सूची में टॉप 10 में आने पर 3100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। साथ ही दीक्षा चौधरी, अनमोल और नागेश पनेरू को टॉप 25 में आने पर रुपये 2100 दिए गए। कक्षा 12 की वर्षा नेगी को भी 2100 रुपये और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 47 विद्यार्थियों को समारोह में सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...