बेगुसराय, दिसम्बर 5 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित राम नारायण सिंह प्लस-टू परियोजना बालिका विद्यालय में छात्राएं व शिक्षक जान जोखिम में डालकर पढ़ने व पढ़ाने को मजबूर हैं। विद्यालय परिसर के ठीक बीच से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार से हमेशा खतरा बना रहता है। छात्राओं को मैदान में खेलने और चेतना सत्र के दौरान सिर के ऊपर लटकते करंट प्रवाहित तार से हमेशा खतरा बना रहता है। कुछ वर्ष पूर्व स्कूल समय में ही यह हाईटेंशन तार अचानक टूट कर जमीन पर आ गिरा था। संयोग से उस वक्त कोई बच्चा परिसर के उस हिस्से में नहीं था अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती थी। इस घटना के बाद से अभिभावकों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है। लोग लगातार बिजली अधिकारियों से बिजली तार को हटवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है। विद्यालय...