औरंगाबाद, मार्च 18 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जमुआंव के बिजली कनेक्शन काटे जाने से परेशानी है। प्रधानाध्यापक डा. मधेश्वर सिंह ने बताया कि कि 11वीं की परीक्षा चल रही है। 17 मार्च से यह वार्षिक परीक्षा शुरू हुई है। प्रश्न पत्र जिला शिक्षा कार्यालय से लाना पड़ रहा है, जिसे ढूंढने में काफी परेशानी हो रही है। काफी संख्या में शिक्षक अनुग्रह इंटर स्कूल के मैदान में प्रश्न पत्र ढूंढते नजर आ रहे हैं। यही स्थिति कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा की है। नौवीं की परीक्षा का भी प्रश्न पत्र नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि प्रश्न पत्र कोड वार सजा कर रखा जाए ताकि शिक्षकों को प्रश्न पत्र लेने में परेशानी ना हो। प्रश्न पत्र समय पर मिल जाए ताकि परीक्षा समय पर संपन्न हो सके।

हिंदी हि...