किशनगंज, नवम्बर 28 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता स्थानीय विद्यालय में बुधवार को छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराई के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें इसके प्रति जागरूक रहने और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली के प्रधान शिक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे बच्चों का भविष्य, शिक्षा और विकास बाधित होता है।इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे बाल विवाह के खिलाफ हर संभ...