एटा, सितम्बर 27 -- ज्ञानदीप विद्या भवन पब्लिक स्कूल आगरा रोड में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों की ओर से प्रतिभाग किया गया। राम, सीता, हनुमान ,रावण ,माडल, भगत सिंह, डा. बीआर आंबेडकर , एअर होस्टेस, पुलिस मैन,फौजी,डाक्टर, पम्पकिन, न्यूजपेपर आदि तरह तरह के चरित्रों को जीवन्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की मैनेजर नीलम गुप्ता की ओर से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य विमल कौशल, श्वेता वार्ष्णेय, शिवम सक्सेना, अनुष्का यादव, तरूण राठौर, हुजैफ खान, आरती यादव, दीपिका, रूवी यादव, छाया, जेबा, शिवानी हिना, शबनम , शिवानी बघेल, हर्षिता गुप्ता, शिवानी शर्मा, नीलम चतुर्वेदी, पुष्पा यादव आदि विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...