कौशाम्बी, दिसम्बर 16 -- विकास खंड कड़ा के अधिकतर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तीन वर्ष से बच्चों की कन्वर्जन मनी नहीं दी है। ऐसे में विद्यालय के शिक्षकों के समक्ष मध्याह्न भोजन बनवाने को लेकर समस्या खड़ी हो रही है। वे अब आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन परोसने से हाथ खींचने लगे हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ कड़ा इकाई के पदाधिकारियों ने बीआरसी कड़ा के शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा नीरज उमराव से की गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि बीआरसी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन कर रहे हैं। इनमें से कुछ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा तीन वर्ष से बच्चों के भोजन का कन्वर्जन मनी की धनराशि शिक्षकों को नहीं दी गई है। इससे आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन कर...