मधुबनी, अगस्त 26 -- हरलाखी,एक संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोठगांव उर्दू में सोमवार को बच्चों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा जख्मी हो गई। छात्रा को इलाज के लिए गांव के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती करा दिया। जहां छात्रा का इलाज चल रहा है। घायल छात्रा की पहचान मधुबनी टोल निवासी मो मुमताज की पुत्री साबरीन खातून के रूप में हुई है। विद्यालय में हुई इस मारपीट की घटना से शिक्षकों के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित बच्ची के परिजन व उनके साथ दर्जनों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हो-हंगामा किया और स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही व मनमानी करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलते ही हरलाखी थाने से डायल 112 की पुलिस स्कूल पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। घायल बच्ची के पिता म...