गोरखपुर, जनवरी 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। नेहरू इंटर कॉलेज बिछिया के ठीक पीछे नगर निगम द्वारा गार्बेज निस्तारण स्थल बनाए जाने को लेकर शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में रोष व्याप्त है। बताया गया कि नगर निगम ने रेलवे की भूमि को लीज पर लेकर विद्यालय की बाउंड्री से सटे कूड़ा निस्तारण का कार्य शुरू कराया है। शिक्षकों का कहना है कि स्कूल के पास कूड़ा फेंके जाने से संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ेगा। इसका सीधा असर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और पढ़ाई पर पड़ेगा। आने वाले दिनों में परिसर का वातावरण भी प्रभावित होने की आशंका है। इस स्थिति को देखते हुए शिक्षक, अभिभावक और छात्र शासन व नगर निगम प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए गार्बेज स्थल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र ...