मैनपुरी, अगस्त 14 -- ग्राम पंचायत मंछना के प्राथमिक विद्यालय की दीवार के सहारे गंदगी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस संबंध में दिव्यांग समिति के जिलाध्यक्ष राममोहन मिश्रा ने डीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय की दीवार के सहारे गांव निवासी दबंग बड़े पैमाने पर गंदगी फैला रहे हैं। उक्त लोग वहां पर गोबर, कंडे, घूरा आदि डाल रहें हैं। जिससे फैलने वाली संक्रामक बीमारियों के चपेट में स्कूली बच्चे आ रहे और बीमार पड़ रहे हैं। पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने शिकायत पर स्कूल के समीप से गंदगी को हटवाकर दबंगों को पुन: गंदगी न करने की चेतावनी भी दी थी। अब पुन: उस स्थान पर गंदगी फैलाई जा रही है। दबंगों ने स्कूल के गेट के सामने चारे की मशीन लगा दी है। जिससे बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है...