मिर्जापुर, दिसम्बर 8 -- जिगना। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मिश्रपुर में सफाई दुर्व्यवस्था के चलते पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। बदबू और सड़ांध के कारण बच्चों को दूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है। विद्यालय में कुल 501 बच्चों का नामांकन किया गया है। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्यालय परिसर में हैंडपंप के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है। चौतरफा अवैध अतिक्रमण के कारण चहारदीवारी बनाने के लिए आवंटित 70 हजार की धनराशि को वापस लौटाना पड़ गया। मकान बनाकर उसका मेन गेट विद्यालय परिसर की ओर खोल दिया गया है। मकान में निवास करने वाले परिवार के लोग कूड़ा-करकट और गंदगी हैंडपंप के आसपास फेंक देते हैं। यही नहीं, मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया कि चहारदीवारी का निर्माण नहीं होने से छुट्टा पशु परिसर में स्वच्छंद विचर...