हाजीपुर, दिसम्बर 22 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र एक ओर जहां सरकार स्वच्छता एवं साफ सफाई को लेकर गांव से लेकर शहरों तक स्वच्छता अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में जमीन पर स्वच्छता अभियान दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड के एक मात्र स्टेडियम एवं मध्य विद्यालय सहदेई बुजुर्ग के बगल में खाली स्थान पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कूड़े का यह अंबार सफाई व्यवस्था की पोल खोल रहा है। यह हाल सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के रामगंज स्कूल चौक के पास है। बिल्कुल सड़क किनारे स्टेडियम एवं विद्यालय के बीच में खाली स्थान है। यह खाली स्थान पर चारों ओर कूड़ा बिखरा हुआ है। इस स्थान पर बिखरा हुआ कूड़ा साफ सफाई की व्यवस्था की पोल खोल रहा है। विद्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों बच्चें पढ़ने आते है। साथ ही आस पास लोगों की...