फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 27 -- फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य में हाइटेंशन लाइन बाधा बन रही है। शिक्षा विभाग की ओर से लाइन को हटवाने के लिए बिजली विभाग को पत्र भेजा गया है। कमालगंज ब्लॉक के दुर्गूपुर गांव में लगभग 25 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण होना है। आवंटित भूमि के ऊपर से हाइटेंशन की तीन लाइन गुजरी हुई है। इसके चलते विद्यालय में निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से हाइटेंशन लाइन हटवाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। विद्यालय निर्माण के िलये उपलब्ध कराई गई भूमि के बीच से लाइनें गुजर रही हैं, जिससे निर्माण कार्य शुरू किया जाना फिलहाल संभव नहीं है। इस संबंध में यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहायक अभियंता आशी...