गिरडीह, जनवरी 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछले हिस्से का छोटा गेट बंद कर उसमें दीवार लगाने के चंद देर बाद ही उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया। दरअसल गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय का मुख्य गेट गिरिडीह-जमुआ मुख्य सड़क पर है। वहीं विद्यालय के पिछले हिस्से में एक अन्य छोटा गेट बक्सीडीह रोड की तरफ है। सालों से लोग विद्यालय के अंदर से होकर दोनों गेट का उपयोग करते हुए बक्सीडीह रोड और गिरिडीह-जमुआ मुख्य सड़क पर आना-जाना करते हैं। गुरूवार को एसडीएम सदर के निर्देश पर दंडाधिकार व पुलिस की उपस्थिति में विद्यालय के पिछले हिस्से बक्सीडीह रोड की तरफ स्थित छोटा गेट को हटाकर वहां दीवार खड़ी कर दी गई। हालांकि शाम को मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध करते हुए नवनिर्मित दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। चर्चा है कि इस दौरान फायरिंग भी की ...