रांची, नवम्बर 17 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। दोवाड़ु पंचायत के कमलामाईल गाम्हारटीकरा स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कमरों वाले नए भवन का उद्घाटन रविवार को हुआ। उद्घाटन गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक और प्रभारी प्रधानाध्यापिका बिरासी लकड़ा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि यह भवन पूर्व विधायक सुरेश कुमार महतो द्वारा वर्ष 2023 में विधायक मद से स्वीकृत कराया गया था। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि विद्यालय के जर्जर हालात को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर इस भवन का निर्माण स्वीकृत हुआ था। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। अब बच्चों को नहीं करनी होगी दो...