अररिया, जुलाई 14 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। कर्तव्य ,समर्पण, निष्ठा व गहन ज्ञान के साथ-साथ विद्यालय के इतिहास और विकास पर आधारित दस्तावेज के रूप में सोमवार को नरपतगंज के उच्य माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज में अभिज्ञान नामक पत्रिका का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में झोपड़ी से किस तरह महल खड़ा हुआ, कैसे विद्यालय में सभ्यता व संस्कृति को विकसित किया गया, शिक्षा के प्रति बच्चों को कैसे प्रोत्साहित किया जाता है और कैसे शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, कैसे एक जर्जर विद्यालय आदर्श विद्यालय बन गया तथा अति पिछले क्षेत्र में 69 वर्षों के विद्यालय में कैसे परिवर्तन हुआ, इन तमाम हालात परिदृश्य व तथ्यों को इस पत्रिका में महसूस किया गया है। लोकार्पण करने वालों में डीईओ संजय कुमार, स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, प्राच...