रुडकी, नवम्बर 8 -- राजकीय उच्च प्राथमिक आदर्श विद्यालय रुहालकी दयालपुर में शुक्रवार रात चोरों ने ताले तोड़कर सामान चोरी कर लिया। चोर स्कूल से दो कंप्यूटर मॉनिटर, स्टेशनरी पैड मशीन, मोटर, बीएसएनएल ऑल टी सहित खेलों का सामान चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने ताले टूटे देखे और सामान गायब पाया। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनेश कुमार ने बताया कि इससे पहले जून माह में भी स्कूल से तीन कुंतल चावल चोरी हुआ था। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...