पाकुड़, जून 10 -- पाकुड़। राज प्लस टू विद्यालय सह मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में मंगलवार को भव्य सम्मान सह पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में विद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय एवं प्रधानाध्यापक की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ टॉपर स्टूडेंट्स ने केक काटकर खुशियां मनाई। साथ ही अन्य विद्यार्थियों के साथ प्रेरणादायक विचार साझा किया, ताकि अगले वर्ष के लिए बच्चे प्रोत्साहित होकर सुचारू ढंग से विद्यालय आये और सर्वश्रेष्ठ सफलता हासिल करें। प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार एवं विद्यालय के अध्यक्ष विजेन्द्र त्रिवेदी के प्रेरणा भाषण के संयुक्त सन्देश सार यही था कि विद्यालय में यदि शत प्रतिशत...