गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। इंडियन पैरेंट्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय मकनपुर-दो की जर्जर हालत के कारण स्कूल के लगभग 125 बच्चे धर्मशाला में बैठकर पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक कर्नल टीपी त्यागी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूल बेसिक शिक्षा की रीढ़ हैं, इसलिए इन स्कूलों का बुनियादी ढांचा इतना मजबूत होना चाहिए कि देश और प्रदेश का एक भी बच्चा शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित न रह पाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने आधे घंटे तक मामले पर चर्चा की। उन्होंने सभी बिंदुओं पर सकारात्मकता से बात करते हुए तत्काल फोन कर स्कूल के निरीक्षण के लिए कमेटी बनाई। कमेटी के सदस्यों ...