बोकारो, नवम्बर 17 -- अंगवाली, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी उत्तरी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के जर्जर हुए मुख्य प्रवेश द्वार की मरम्मत अबतक नहीं कराई जा सकी है ।मालूम हो कि विगत कई माह पूर्व से ही प्रवेश द्वार की ऊपरी एवं दोनों किनारे का भाग जर्जर हो चुका है। स्थानीय पंचायत समिति की कोष से मरम्मत कार्य का प्राक्कलन भी प्रखंड द्वारा तैयार किया गया है, पर न जाने क्यों इस कार्य में अनावश्यक देरी हो रही है। कथित संवेदक ने राशि आवंटन नहीं होना ही कारण बताया है। इधर, विद्यालय प्रबंधन व एचएम अनिल कुमार सिंह का कहना है कि जर्जर प्रवेश द्वार की मरम्मती किसी हादसे के पूर्व होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...