पलामू, मई 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के आदेशानुसार जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को पलामू जिला के सदर एवं हरिहरगंज थाना क्षेत्र के विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराने को लेकर थाना भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों में कानून व्यवस्था, पुलिस कार्यप्रणाली एवं सड़क सुरक्षा के प्रति समझ और जागरूकता विकसित किया जा सके।सदर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र मिश्रा मेमोरियल नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल, जमुने के छात्र-छात्राओं को थाना परिसर बुलाकर उन्हें थाना के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई। मौके पर बच्चों को 112 डायल आपातकालीन सेवा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उन्हें इसका सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का भी वितरण कि...