कोडरमा, सितम्बर 2 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। रथाही धाम पावर हाउस डंडाडीह स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल के छात्र अंकित कुमार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में घायल छात्र का इलाज तिलैया स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। वहीं, ग्रामीणों की तत्परता से पकड़े गए तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। क्या है मामला। स्कूल के प्राचार्य अर्जुन चौधरी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 10:30 बजे बेला मुहल्ला जयनगर निवासी आशिफ खान (पिता तसलीम खान) व इरफान खान (पिता शमीम खान) विद्यालय पहुंचे और नामांकन कराने की बात कही। इस दौरान, फरहान खान (पिता इमाम उद्वीन खान), निवासी कटहाडीह विद्यालय के बाहर खड़ा रहा। मध्यांतर के समय जब छात्र विद्यालय से बाहर निकले, तो उक्त युवकों ने कंझियाडीह न...