दुमका, अगस्त 14 -- जरमुंडी , प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमगाछी में बुधवार को गणतंत्र दिवस को लेकर छात्रों को पूर्वाभ्यास कराया गया। इस क्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार साह के द्वारा विद्यालय के छात्रों को कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कराया गया एवं स्वच्छता से संबंधित नैतिक बातें बताई गई। इस दौरान विद्यालय में प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। बच्चों को खाना खाने के पूर्व और खाना खाने के बाद तथा शौच के बाद हाथ धोने के लाभ और नुकसान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।विद्यालय परिसर में लगाए गए फल और सब्जियों के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सहयोगी शिक्षक धनेश्वर यादव, अध्यक्ष कुंजल मांझी, जलसहिया कंचन कुमारी सहित विभिन्...