बांका, सितम्बर 8 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज बाजार समीप दिशा पब्लिक स्कूल के छात्रावास में जख्मी छात्र रौनक राज (06) की हालत गंभीर बनी हुई है। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से छात्र भागलपुर में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। पीड़ित पिता लक्ष्मण रजक ने बताया कि घटना के तीसरे दिन भी पुत्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बालक रौनक राज के पेशाब के रास्ते से निकल रहे बल्ड को देख मां शांति देवी सहित अन्य परिजन काफी चिंतित हैं। बताया कि रात के अंधेरे में पुत्र की हालत बिगड़ने के बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। घटना के दूसरे दिन अभिभावक को जानकारी दी गई। जबकि रातभर छात्र की हालत गंभीर बनी रही। वहीं विद्यालय में डाक्टर की कोई व्यवस्था नहीं। बल्कि मास्टर खुद डाक्टर बनकर कौन-सी दवाई दी, जिससे तबियत सुधरने के बजाय और बिगड़ गई। तबियत ...