चतरा, नवम्बर 13 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के द्वारा चलाया गया विशेष अभियान के तहत रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा मध्य विद्यालय प्रतापपुर में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षु राम प्रकाश और शंभू कुमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना और किसी भी विपरीत परिस्थिति में खुद की सुरक्षा करने में सक्षम बनाना है। यह प्रशिक्षण राजकीय मध्य विद्यालय प्रतापपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय कौरा, प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव, मध्य विद्यालय जुड़ी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर के साथ अन्य विद्यालय में भी छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण। प्रशिक्षकों के...