चंदौली, सितम्बर 15 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय विशुनपुरा की बाउंड्रीवाल पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। जिससे विद्यालय परिसर पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। दीवार के टूटे हिस्से से आवारा जानवर और असामाजिक तत्व विद्यालय में बेरोकटोक प्रवेश कर जाते है। जिससे बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के दर्जनों बच्चे प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। खुले परिसर में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद और मध्यान्ह भोजन के समय भी असुविधा होती है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय की बाउंड्रीवाल काफी समय से क्षतिग्रस्त है। लेकिन अब तक न तो मरम्मत कराई गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। विद्यालय के शिक्षकों ने भी कई बार उच्चाधिकारियों को इस विषय में अवगत कराया। इसके बाद...