मिर्जापुर, जुलाई 9 -- कछवा,हिंदुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के मझवां विकास खंड स्थित बाड़ापुर गांव के प्राथमिक विद्यालय से बीती रात चोरों ने किचन का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, चूल्हा, प्रेशर कुकर, भगौना आदि बर्तन समेत खाद्दान्न चोरों ने उड़ा दिया l प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने कछवा पुलिस को बुधवार को तहरीर दे कर चोरी का मुकदमा दर्ज चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है l प्रधानाध्यापक ने तहरीर में कहा है कि बुधवार को सुबह विद्यालय पहुंचे तो देखा कि रसोईघर का ताला टूटा है। अंदर गए तो पाया कि चोरों ने गैस सिलेंडर, चूल्हा, कुकर, भगौना, बाल्टी, समेत खाद्य सामग्री चुरा ले गए हैं। तहरीर लेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...