पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। सेंटएलायसिस कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर सीजी क्रिशफोर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 20 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे दो व्यक्ति उनके कार्यालय में आए। उन्होंने पूर्व छात्र नितेश तिवारी पुत्र रामधर तिवारी व संतोष तिवारी के विद्यालय के अभिलेख मांगे। विद्यालय के कार्यालय में महिला कर्मचारियों ने उनको अभिलेख सत्यापित करने हेतु दे दिए। इसके बाद दोनों युवक अभिलेख चोरी करके भाग गए। जिनकी फोटो विद्यालय में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...