पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- कसबा, एक संवाददाता। गढ़बनैली स्थित राधानगर प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम स्टॉक रूम का ताला तोड़कर चावल सहित अन्य समानों की चोरी कर ली गई। चोरी की जानकारी लोगों को तब हुई जब सुबह दस बजे विद्यालय बच्चे व शिक्षक पहुंचे। अंदर से एमडीएम का 42 बोरा चावल में कुछ बोरा चावल गायब है। वहीं ट्रंक में रखा एमडीएम का दाल व अन्य समान भी गायब मिली। चोरी की सूचना कसबा थाना को दिया गया। सूचना पर कसबा पुलिस स्कूल पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सजिया प्रवीण ने बताया कि चोरी की घटना की लिखित शिकायत कसबा को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पूर्व में कई बार चापाकल की चोरी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...