पाकुड़, नवम्बर 24 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। उपायुक्त मनीष कुमार ने डीएमएफटी फंड से उच्च विद्यालय डांगापाड़ा में चार कमरों के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षों के निर्माण की गुणवत्ता सहित अन्य से बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्य स्थल पर उपस्थित कर्मियों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर विद्यालय को जल्द हैंडओवर किया जाए। ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में स्थित पुराने एवं जर्जर कक्षों को भी देखा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए इन जर्जर कक्षों की जगह आठ नए कमरों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग को नए भवन नि...