फतेहपुर, फरवरी 16 -- खागा, संवाददाता भाकियू 'अ की बैठक में बिजली के मुद्दे छाए रहे। जिनको दुरुस्त करवाए जाने के साथ ही अन्य मांगो पर किसानों ने चर्चा की। साथ ही किसानों व छात्रों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से निजात की मांग की गई। कस्बा स्थित डाकबंगले में आयोजित बैठक में तहसील अध्यक्ष महेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि कुल्हड़िया गांव के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। जिससे बच्चों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है, इसे लगातार हटाए जाने की मांग किए जाने के बावजूद दुरुस्त नहीं करवाया जा रहा। वहीं सुल्तानपुर घोष के मंडवा फीडर में जर्जर हाईटेंशन तारों के कारण आपूर्ति बाधित होती रहती है। जिसमें सुधार न होने के कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मांग करते हुए कहा कि विद्यालय के...